प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हण्डिया थाना क्षेत्र के किरांव गांव में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां पड़ोसियों ने एक नाबालिक किशोरी को 24 घंटे बंधक बनाकर उसको अपने घर में छुपा के रखा। वही किशोरी की माँ के बहुत ढूंढने के बाद जब नहीं मिली तो 100 नंबर पर सूचना की। बताया जाता है कि जराव गांव निवासी जिलेदार बिन्द जो भिवंडी में रहकर कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

घटना 13 नवंबर की है जब उसकी पत्नी और उसके बच्चे धान काटने के लिए गई थी। घर पर अकेली नाबालिक किशोरी थी। आरोप है कि पड़ोसी ने उसके पड़ोसी नाबालिग लड़की को अपने घर में जबरन उठा ले गया और वही छिपा दिए। फिर जब परिजन घर पर आए और ढूंढने का प्रयास किया जब नहीं मिली तो 100 नंबर पर सूचना की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की तो उसके घर में ही लड़की मिली। मां की तहरीर पर जब हण्डिया पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया। तो परिजन एसएसपी प्रयागराज के यहाँ पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली हण्डिया को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।वही पीड़ित दरबदर थाने की चक्कर काट काट कर थक गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही दबंगों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया गया ना ही कोई गिरफ्तारी हुई।वही खुलेआम आरोपी घूम रहे हैं और पीढ़ीत को जान से मारने की धमकी दे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal