
सिंगरौली। उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति के अध्यक्ष एस.के.गौतम ने राज्यसभा सांसद एवं महामंत्री म.प्र. भाजपा अजय प्रताप सिंह से मिल कर सिंगरौली जिले की दो बडी शिक्षण संस्थाओं जवाहर नवोदय विद्यालय भवन निर्माण एवं आई.आई.टी. के समकक्ष माइनिंग कालेज खोले जाने मे हो रही देरी की ओर आकृष्ट कराया। जिसपर माननीय सांसद अजय प्रताप सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल “निशंक” को अलग-अलग पत्र सौप कर अवगत कराया है कि नवोदय विद्यालय की कक्षाएं अभी अस्थायी परिसर मे चल रही है, स्थाई परिसर निर्माण के राज्य सरकार द्वारा 04 अक्टूबर 2018 को ग्राम रंपा तहसील माडा मे भूमि का आवंटन कर दिया है। आवंटित भूमि पर स्थाई परिसर हेतु शीघ्र भवन निर्माण कराया जाए। सांसद ने अपने एक अन्य पत्र में उल्लेखित किया कि सिंगरौली कोयला उत्पादन के साथ साथ 67 प्रतिशत उर्जा की मांग को पुरा करता है। तथा सिंगरौली परिक्षेत्र केंद्र सराकर के उपक्रम तथा निजी प्रतिष्ठानों की कई इकाइयां स्थापित है। इस हेतु मेरे द्वारा 20.11.2019 को संसद मे शून्य काल के दौरान यह विषय उठाया गया था। आई.आई.टी. के समकक्ष खोले जाने वाले माइनिंग कालेज की डीपीआर राज्य सरकार द्वारा आई.आई.टी.(आई.एस.एम.) धनबाद द्वारा राज्य सरकार बनवाए जाने के अतिरिक्त 163 एकड भूमि का आवंटन भी किया जा चूका है। सांसद ने मंत्री से मांग की कि माइनिंग कालेज खोले जाने हेतु मानव संसाधन मंत्रालय केंद्रीय निधि से फंड उपलब्ध करा कर माइनिंग कालेज की स्थापना कराएं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal