डाला| कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबे के मुखीया के आदेश पर जिलाधिकारी द्वारा भले ही स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन स्थानीय क्षेत्र के एक स्कूल द्वारा आदेशो की धज्जियां उडाने मे कोई कसर नही छोड़ी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन खण्ड शिक्षा क्षेत्र के डाला नई बस्ती में जिला प्रशासन द्वारा छुट्टी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गुरुवार को कडाके कि ठंड के बीच स्कूली बच्चों को गेम खेलने का प्रोग्राम सुबह आठ बजे से ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में किया गया ।स्कूल प्रबंधन के तानासाही रवैए ने आदेशों के बाबजुद सुबह कड़कड़ाते हुए ठंड में छात्रों को स्कूल जाने पर मजबूर होना पड़ा।बताते चलें कि शीतलहर और कड़कड़ाते जाड़े को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा बारह तक के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन इसके बाद भी नई बस्ती क्षेत्र के स्कूलों में अपने पुराने समय पर नौनिहाल बच्चों को बुलाकर गेम खेल कराया |स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मॉग की है|इस सन्दर्भ में बीएसए को फोन संपर्क न हो पाने की वजह से उनका पक्ष नही लिया जा सका|