
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न डाले न मानने वालों पर होगी कार्यवाही
चोपन। चोपन थाना प्रांगण में शांति व्यवस्था को लेकर आवश्यक बैठक का प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया।बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने नगर के सभ्रांत लोगों से शांति व सौहार्द बनाने में सहयोग की अपील की और कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिदू या मुस्लिम किसी के भी खिलाफ नहीं है।इससे किसी भी व्यक्ति को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।कुछ अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्व अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करते रहते है।आप सभी अफवाह पर ध्यान न दें यदि कोई व्यक्ति गलत प्रकार की अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।अपने परिचितों व खासतौर से युवा पीढ़ी को समझाए कि सोशल मीडिया

फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न डाले और ना ही उसको शेयर करे।जिससे समाज का माहौल खराब हो।उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।सभी सोशल मीडिया मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जायेगा।मौके पर चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह, उस्मान अली,प्रदीप अग्रवाल,महेंद्र केशरी,सावित्री देवी,नरसिंह त्रिपाठी,श्याम चरण गिरी,सुनील गोंड आदि नगर के सम्मानितगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal