
सोनभद्र।क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट के तत्वावधान में अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में खेले जा रहे 17 से 18 दिसम्बर तक अंडर – 14 दोदिवसीय डबल इनिंग्स में आनंद चंद्रवंशी एवं अनिकेत प्रजापति ने अपनी प्रतिभा का बहुमुखी प्रदर्शन किया । पहले पारी में आंनद ने 73 रन बनाए तो अनिकेत सिंह ने 41, अरिव ने 40 रन बनाए । अनिकेत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए । दूसरी पारी में भी आनंद ने 43 रन, मानस 40 रन की पारी खेली, अक्षत जैन ने 4 विकेट, अनिकेत ने 3 विकेट लिए ।
शानदार प्रदर्शन करने वाले आनंद चंद्रवंशी को अनपरा के सीनियर खिलाड़ी दिनेश पनिका सोनू द्वारा मैन ऑफ दी मैच दिया एवं शानदार गेंदबाजी करने पर अनिकेत सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुरस्कार दिया गया । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया 14 वर्षीय बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए इस तरह के मैच का आयोजन किया गया और इन खिलाड़ियों ने लगातार 2 दिनों तक पूरे अनुशासन में रहकर खेल के प्रति समर्पित रहे जिनमें कश्यप,अक्षत मल, श्रेयश,हर्ष,दिव्यम,संदीप,पीयूष, आदित्य खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन । इस मौके पर सुनील गुप्ता, मयंक सिंह, रचित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal