पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था द्वारा क्षेत्र के खैराही गांव में मंगलवार को सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जय गुरुदेव आश्रम, मथुरा से आए राष्ट्रीय उपदेशक सतीशचंद यादव ने लोगों को संबोधित किया।उन्होंने जन-मानस को संसार में रहते हुए, अपने नित्य कर्म करते हुए आत्म-कल्याण के लिए भी प्रयास करने को कहा।

उन्होंने कहा कि यह मानव-तन वास्तव में केवल इसी काम के लिए प्रभु ने दिया कि आप इस तन मे रहते हुए अपनी जीवात्मा को किसी जगे हुए महापुरुष की शरण में जाकर जगा लो। यह तन दोबारा फिर मिले इसका कोई अवसर नहीं। आत्म कल्याण के लिए प्रत्येक मानव को शाकाहारी व नशामुक्त रहने की आवश्यकता है।उन्होंने अच्छे संस्कारों के प्रतिपादन के लिए बताया कि आज जिस समाज में रहते हैं उसे अपराध मुक्त करो। एक अच्छे समाज का निर्माण करो। जो अशिक्षित हैं उन्हें शिक्षित करो। आपसी भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत, सद्भाव का व्यवहार करो। सभी को अच्छे रास्ते पर चलने की आज आवश्यकता है। सत्संग के समापन के पश्चात् भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक संस्था के मोहित सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष जवाहर शर्मा, तहसील अध्यक्ष राजेश जायसवाल, उदय राज यादव,रामचंद्र दुबे,उमेश जायसवाल, अशोक यादव, डॉ संजय, रविशंकर, रामवचन मौर्य, लालजी सिंह, दयाराम यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal