दुद्धी क्षेत्र में स्थापित हो कोल्ड स्टोरेज

समर जायसवाल –

सोनभद्र- दुद्धी तहसील क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना अब तक न होने से हजारों किसानों के अनाज बर्बाद हो जाते है जिसके कारण किसान जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो रहा हैं ।आजादी के 72 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद दुद्धी तहसील क्षेत्र में एक भी कोल्ड स्टोरेज की स्थापना नही हुई हैं जिसके कारण किसान परेशान हैं।उनके अनाज को या उनके द्वारा परिश्रम से उत्पादित किए गए फसल आलू,प्याज, लहसुन, टमाटर ,महुवा आदि खाद्य पदार्थ और आवश्यक वस्तुए या तो सड़ जाती हैं या औने पौने दामो पर किसानों को बेचना पड़ता है जिससे किसानों को उनके परिश्रम का भी फल नही मिल पाता है ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि ने प्रदेश सरकार से माँग किया है कि दुद्धी तहसील मुख्यालय के आसपास कोल्ड स्टोरेज की स्थापना कराई जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।

Translate »