सोनभद्र।शासन की मंशा के अनुरूप जिले की तीनों तहसीलों में ‘‘ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन दिसम्बर महीने के तीसरे मंगलवार को किया गया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की खासियत यह रही कि सभी अधिकारी अपना-अपना नेम प्लेट लगाकर जनता की समस्याओं को सुनते हुए मामले को निस्तारित करने के लिए तत्पर रहें और तहसील परिसर में ही अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं का स्टाल लगाकर नागरिकों को जानकारी दे रहे थे। मुख्य सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस घोरावल में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मौजूद सभी अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि तहसील दिवस में अब सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों के समस्याओं को सुनेंगे और जो प्रकरण मौके पर निस्तारित नहीं होंगे, उनका प्रकरण सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगाऔर जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग को सचेत करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिये। मगरदहॉ में चकबन्दी प्रक्रिया के मामले को जानबूझकर लंबित रखने वाले व सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले, बिना जरूरत के नागरिकों को परेशान करने वाले चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी को जिलाधिकारी ने तलब कर कार्यवाही के निर्देष दिये। तहसील सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र , तहसीलदार घोरावल विकास पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय,जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी आदि ने 137 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 05 मामलें निस्तारित किया और मौके पर जाकर निस्तारित करने के लिए 06 टीमों को भेजा जो 06 प्रकरणों को निस्तारित किये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 11 मामले निस्तारित हुए, बाकी 126 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। मुख्य तहसील दिवस में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव, सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी, सीएमओ एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र, तहसीलदार घोरावल विकास पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा टी0बी0 सिंह, परियोजना निदेषक श्री आर0 एस0 मौर्या सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि मौजूद रहें।सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस राबर्ट्सगंज-अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिकां को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। उन्होंने मौके पर 110 मामलों को सुनते हुए मौके पर 07 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने 02 टीमें बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। अपर जिलाधिकरी योगेन्द्र बहादुर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर द्वारा भेजी गयी टीमों द्वारा 02 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दिन राबर्ट्सगंज तहसील प्रषासन द्वारा कुल 09 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 101 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान के अलावा तहसीलदार सुनील कुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस दुद्धी में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी श्री यादव ने पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिको को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। उप जिलाधिकारी श्री यादव ने मौके पर मौजूद तहसील स्तरीय अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए सम्बन्धित समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर 47 मामलों को सुनते हुए मौके पर 03 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उप जिलाधिकारी श्री यादव ने 06 टीम बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। भेजी गयी टीमों द्वारा 06 मामला का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार सम्पूर्ण तहसील दिवस के दिन दुद्धी तहसील प्रशासन द्वारा कुल 09 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 38 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।