खनन की गाड़ियों के ओवर लोडिंग को रोकने के लिए डीएम ने दिए आदेश

सोनभद्र। जिले में चल रहे खनन पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग व खनन विभाग से सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें और संयुक्त टीम गठित कर खनन सामग्री के परिवहन पर निगाह रखते हुए ओवर लोडिंग को रोका जाय। टोलवेज के प्रभारी रोजाना नियमित रूप से खनन सामग्री के ओवर लोडिंग वाहनों की सूची उपलब्ध करायें। खान अधिकारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समन्वय स्थापित कर ओवर लोडिंग रोकने के सम्बन्ध में जिले स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना करें, जिससे नियमित समीक्षा करते हुए ओवर लोड पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाय सके। जिले में ओवर लोड को हर हाल में नियंत्रित किया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य खनिजों व उप खनिजों का परिवहन करने वाले ओवर लोड वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण की प्रक्रिया निर्धारित करने के सम्बन्ध में तैयारी बैठक में सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमानुसार कार्य करने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी, मगर जो नियम विरूद्ध खनिजों का ओवर लोडिंग करते पाया जायेगा, उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पट्टाधारकों को खान अधिकारी साफ तौर पर निर्देश निर्गत करने की जिन खनन पट्टाधारकों अथवा क्रशर संचालकों द्वारा मानक से अधिक वाहनों पर खनिज अथवा उप खनिज लादा जायेगा, उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, घोरावल प्रकाश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर जैनेन्द्र सिंह, एआरटीओ पी0एस0 राय, खान अधिकारी के0के0 राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। —————————————–05-सोनभद्र/दिनांक 16 दिसम्बर ,2019। सम्बन्धित अधिकारी शासन द्वारा लक्षित योजनाओं को अपलोड करने के साथ ही पात्रों तक अनुमन्य सुविधाएं पहुंचाना सुनिष्चित करें। स्टेट लेबिल व मण्डल स्तर पर लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने सोमवार को प्रातः कालीन समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति बेहतर करने के हिदायत सम्बन्धितों को दियें। प्रातः कालीन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। —————————————–06-सोनभद्र/दिनांक 16 दिसम्बर ,2019। अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह ने षिक्षा पात्रता परीक्षा, 2019 के तैयारियों के सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 दिसम्बर, 2019 के जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराने की व्यवस्था अंतिम चरण में है। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के सुविधा के दृष्टिगत जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किये गये प्रवेष-पत्र के साथ अपने ऑन लाईन आवेदन में अंकित पहचान-पत्र जैसे-ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड की मूल प्रति में से किसी एक को लाना जरूरी होगा। इसके अलावा प्रषिक्षण योग्यता प्रमाण-पत्र अथवा किसी भी समेस्टर के निर्गत अंक पत्र की असल कॉपी, सम्बन्धित प्रषिक्षण संस्थान के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी द्वारा इण्टरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेष पत्र, पहचान पत्र की मूल प्रति लाना होगा। उन्होंने बताया कि अनुमन्य व अधिकृत प्रमाण-पत्रों के अलावा अन्य प्रमाण-पत्रों की स्थिति मेंं परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा हाल यानी कक्ष के भीतर अभ्यर्थी को काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पढ़ने-लिखने के लायक कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र पर स्मार्ट मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देषित किया है कि वे परीक्षा के मुख्य गेट पर संघन चेकिंग करायेंगें और गेट के निकट भवन परिसर में क्लाक रूम की सुविधा देंगें। जमा की जाने वाली सामग्रियों के सापेक्ष परीक्षार्थियों को टोकन मुहैया करायेंगें और परीक्षा के बाद वापस होने पर टोकन के आधार पर सुरक्षित रूप से परीक्षार्थियों के सामानों को वापस करेंगें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्तर के 11 परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार 998 परीक्षार्थी शामिल होंगें। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक स्तर की छः परक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में 2 हजार 772 परीक्षार्थी शामिल होंगें। इसी प्रकार से कुल 8 हजार 770 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »