
शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)- पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के द्वारा एंटी रोमियो अभियान पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को भी स्कूलों,बाजारों सहित हनुमान तिराहे पर भी पुलिसकर्मियों ने मनचले युवकों को सुधर जाने की सलाह दी । जेबीएस इण्टर कालेज, माँ शिव देवी महाविद्यालय, सोनांचल इण्टर कालेज के आस पास अनावश्यक घूम रहे युवकों का नाम पता लिखकर अभिभावकों को भी उनके बच्चों के बारे मे जानकारी दी गई और हिदायत देकर छोडा गया एंटी रोमियो अभियान से कस्बे में मनचले युवकों मे भय का माहौल छाने लगा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार से अभियान चलेगा तो अवश्य ही मनचले अपने इरादों मे कामयाब नहीं हो पाऐंगे और उनमें गिरावट आएगी। एंटी रोमियो जाच टीम अभियान में महिला पुलिस अराधना एवं हेड कांस्टेबल जनमेजय कुशवाहा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal