धर्मेंद्र सिंह बने ब्लाक अध्यक्ष व बब्बन गुप्ता बने महामंत्री।
शिक्षक समाज का प्रहरी होता है शिक्षक माली व क्षात्र पुष्प की तरह होते हैं – जिलाध्यक्ष।
बकरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी)
बकरिहवां। क्षेत्र के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय के नेतृत्व में म्योरपुर विकास खंड में कार्यरत अध्यापक धर्मेंद्र सिंह यादव को ब्लाक अध्यक्ष व बब्बन गुप्ता को महामंत्री की न्युक्ति दिलाई गई जिसमें जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने बताया कि हमारे ये दोनों पदाधिकारी पूरी तत्परता व लग्न के साथ कार्य कर संगठन को आगे बढ़ाते हुए एक स्तंभ का काम करेंगे शिक्षक समाज का प्रहरी होता है। जिले में चल रही शिक्षा व्यवस्था में स्थानीय अभिभावकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमें सभी अभिभावकों से मेरा अपील है कि आप सभी अपना सहयोग प्रदान कर हमारे शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा प्रदान करें बच्चे ही समाज की नींव होते हैं यदि हमारी नींव मजबूत होगी तभी हम सभी सफलता के मूल अधिकार को समझ
सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अध्यापक का काम केवल विद्यालय में जाकर पढ़ाना या ड्यूटी पूरी करना ही नहीं होता बल्कि अपना कुछ अमूल्य वक्त देते हुए समाज में लोगों के अंदर जागरुकता फैलाते हुए लोगों को जानकारी देकर नौनिहालों के उज्जवल भविष्य को संवारना भी होता है। शिक्षक एक माली और बच्चे बगीचे के पुष्प के समान होते हैं। गुरु और शिष्य का रिश्ता सदैव आईना और परछाईं की तरह होना चाहिए। इस दौरान अरविंद कुमार बलवंत प्रसाद रंजेश नारायण दास गुप्ता आशीष कुमार अश्रि्वनी मन्नू मंजीत राघवेन्द्र सिंह समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।