नगरपालिका की मनमानी से हजारों परिवारों की जिंदगी को खतरा

सोनभद्र। एक तरफ़ जहाँ देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पुरे देश में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे है, वही मोदी जी के सपनो को बट्टा लगाने का काम नगर पालिका परिषद रॉबर्टसगंज द्वारा किया जा रहा है।

नगर में धर्मशाला चौक के पास फ़्लाइओवर के नीचे रिहायसी इलाक़े में कूड़ा घर बना कर पूरे धर्मशाला चौराहा क्षेत्र को प्रदूषित करने का काम किया जा रहा है। कूड़ा घर से निकलने वाला बदबूदार दुर्गंध जहाँ तमाम रोगों को दावत दे रहा है वही आस-पास के लोगो का जीना दूभर हो गया है,ऐसे में नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया यह कार्य पूरी तरीक़े से अनैतिक एव अवैधानिक है।

अधिवक्ता आशीष चौबे ने बताया कि भारत सरकार के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना तथा वायु रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम का भी खुला उलघन है ज़िलाधिकारी महोदय को इसकी भी जाँच कराए जाने चाहिए कि क्या फ़्लाईओवर के नीचे कूड़ा घर बनाए जाने का अनापत्ती प्रमाण पत्र किसने जारी किया एक तरफ़ जहाँ नगर व फ़्लाइओवर के नीचे हूये अतिक्रमण को हटाया जा रहा है

वही दूसरी तरफ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में फ़्लाइओवर के नीचे कूडा घर बना कर सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण करने का अधिकार किसने दिया है नगर पालिका अध्यक्ष नगर के लोगों का प्रतिनिधि होता है ऐसे में ऐसा कोई काम नहि करना चाहिए जीससे नगर वासीयों को मुसीबत हो और पर्यावरण प्रदूषित हो विगत कुछ माह पहले ही एक सर्वे में सोनभद्र की हवाओ में प्रदूषण की बहुत ही जादे अधिकता थी ऐसे में नगर पालिका परिषद नगर वासियों को तो मुसीबत में डाल ही रहा है पर्यावरणीय प्रदूषण भी किया जा रहा है।

एक तरफ़ जहाँ पूरा देश पर्यावरण सरक्षण का प्रयास कर रहा है वही दूसरी तरफ़ नगर पालिका परिषद रॉबर्टसगंज द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तमाम प्रयासों के मानको को खुलेआम चुनौती दे रहा है नगर को स्वच्छ रखना तो दूर नगर के रिहायशी इलाक़े में कूड़ा घर बनवा कर भारी पर्यावरणीय नुक़सान करने की साथ साथ लोगों के ज़िंदगी के साथ भी खेलवाड़ किया जा रहा है
मोदी जी के सपनो के भारत को उनके अपने ही कूठारघात पहुँचाने का कम कर रहे है अगर जल्द ही इस नगर के बीचों बीच बने इस कूड़े घर को नहि हटाया गया तो आने वाले समय के लिए यह बहुत ही विकराल रूप ले ले गा और पूरा धर्मशाला चौराहा क्षेत्र प्रदूषण से ग्रसित इलाक़ा होगा यदि नगर पालिका परिषद व जिलाप्रशासन को जल्द ही इसे अन्यंत कही और रिहायशी इलाक़े से दूर हटाया जाना चाहिए।

Translate »