बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। बिजली कटौती को लेकर शनिवार को लोगो का गुस्सा फुट पडा दर्जनो की संख्या मे ग्रामीण विद्युत उप केन्द्र बभनी पर पहुच कर बिभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बभनी क्षेत्र केे लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग भी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह भर से बिजली बिभाग द्वारा रोजाना अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 48 घन्टो से से लगातार बभनी उप केन्द्र के तीनो फिडर की बिजली बन्द है।यहां तक कि ग्रामीण मोबाईल चार्ज करने के लिये परेशान है।
ओ घोषित बिजली कटौती के कारण लोगों का बुरा हाल है। बिजली कब आती है और कब चली जाती है। इसका कोई निर्धारण नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से बिजली नही मिल पा रही है।
प्रदर्शन करने वालों में अनवर ,अर्जुन, सुरेश, सद्दाम, अनिल, इकबाल दिलिप मिथुन नशीम सुरज शाह आलम आदि दर्जनो स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।