बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे मासूम।
बभनी। विकास खंड में वारिश होने के कारण ठंडी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। अबतक स्वेटर वितरण नहीं किया गया विद्यालयों में अध्यापकों के द्वारा बच्चों को अलाव जलाकर भारी ठंड से उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं वहीं विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली वहीं ठंड के कारण विद्यालयों में उपस्थित बहुत ही कम देखने को मिली।जहां प्राथमिक विद्यालय बभनी द्वितीय में प्रधानाध्यापिका अलाव के पास बैठाई रहीं वहीं प्राथमिक विद्यालय घसियाटोला व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनी में बच्चे कुड़कुड़ाते नजर आए प्राथमिक विद्यालय असनहर सड़कटोला इकदिरी समेत कई विद्यालयों के अध्यापकों ने चिंता जाहिर करते हुए मासूम छात्रों की सुरक्षा हेतु स्वेटर वितरण की मांग किया। प्राथमिक विद्यालय घसियाटोला के प्रधानाध्यापक शशि शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि हम अध्यापक तो स्वेटर चीटर पहनकर अपनी ठंडक तो दूर कर लेते हैं परंतु बच्चों को ठिठूरते देख हमारे चेहरे पर चिंता की लकीरें छा जाती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग से हमारा निवेदन है कि विभाग अतिशीघ्र स्वेटर वितरण कर बच्चों को ठंड से निजात दिलाने का प्रयास करे। जहां पूरे दिन लोग अलाव से चिपके नजर आए।
3 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया था बयान।
जब इस संबंध में 3 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ गोरखनाथ पटेल से बात किया गया था तो उन्होंने बताया था कि दो दिन के अंदर स्वेटर वितरण करा दिया जाएगा जो पार्सल से भेंज दिया गया है। परंतु इतने दिनों बाद भी स्वेटर वितरण नहीं हो सका।