अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 दिसम्बर| प्रदेश का नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा 14 दिसम्बर, 2019 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में ऊर्जा संरक्षण दिवस-2019 पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जायेगा। बच्चों द्वारा ऊर्जा संरक्षण व अक्षय ऊर्जा का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में संचालित ऊर्जा संरक्षण एवं नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रमों पर एक लघु फिल्म एवं रेडियो पर प्रसारण हेतु जिंगल का प्रदर्शन किया जायेगा। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह की शुरूआत प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा राज्य मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा किया जायेगा।
ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा द्वारा जनपद मथुरा में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) कम्पोनेन्ट-ए एवं कम्पोनेन्ट-सी तथा मोबाइल ऐप ‘आदित्य’ का उद्घाटन किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal