कोन/सोनभद्र-प्राइवेट कंपनी में कार्यरत एजेंट ग्राहक को लोन दिलाकर खुद अधिक चेक लेकर बैंक से पैसा निकालने वाला गया जेल थानानिरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कोन निवासी जियाउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन उर्फ जालिम एक निजी बैंक से ग्राहक को लोन दिलाता था वही कम्पनी के बताए डाकुमेंट के अलावा कुछ चेक अपने लिए भी ग्राहक से हस्ताक्षर करा कर रख लेता था 3 नवम्बर को देवाटन निवासी नजरे आलम पुत्र शादिक अली ने थाना निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया कि उक्त व्यक्ति ने मुझे लोन दिलाने के नाम पर 19 चेक ले लिया है और कम्पनी द्वारा 192000 रूपये मेरे ऊपर लोन हो चुका है वही जब कम्पनी के लोग अपनी क़िस्त लेने आये तो जानकारी हुई वही उक्त व्यक्ति ने 15 चेक कम्पनी को दिया है शेष 4 चेक में दो चेक अपने नाम बैंक से पूरा पैसा निकाल लिया है जिस पर उक्त व्यक्ति से पैसा मांगने पर 98400 रुपये लौटाया गया व शेष पैसा मांगने पर उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज व मारपीट करने लगा जिस पर थाना निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया वही आज मुखविर द्वारा पता चला कि आरोपी अपने घर पर है तो पुलिस ने पकड़ कर आरोपी को धारा 419,420,467,468,406,409,323,504 में जेल भेज दिया वही थानानिरीक्षक ने बताया कि 10 -12लोगो का इसी तरह से शिकायती पत्र मिला जांच जारी है