तीन दिन पहले पिलर का हुआ था निर्माण
मिर्जापुर।कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के टटहाई रोड पर निर्माणाधीन एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार मजदूर घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा निर्माणाधीन मकान में बने पिलर के गिरने की वजह से हुआ, जिसका निर्माण तीन दिन पहले किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान के दूसरे मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था कि अचानक दूसरे मंजिले का पीलर ऊपर की छत गिर गया, जिससे दबकर मकान मालिक अशोक तिवारी 42 वर्ष पुत्र स्व0 गंगाप्रसाद तिवारी चार अन्य मजदूर शनि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अहमलपुर थाना कोतवाली देहात, अखिलेश पुत्र दुखरन प्रसाद निवासी अहमलपुर थाना कोतवाली देहात, मनोहर पुत्र बरफी निवासी पटेहरा थाना मड़िहान और संजय पुत्र शिवदास निवासी बभनी थाना औराई भदोही घायल हो गये।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कटरा कोतवाली रमेश यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने मकान मालिक अशोक तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया।अस्पताल में 4 मजदूरों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुराने मकान में पंद्रह दिनों से काम लगा था, जिसमें पिलर की ढलाई तीन दिन पहले की गयी थी। कहा जा रहा है कि मजदूर पिलर के नीचे से लकड़ी निकाल कर साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक पिलर गिर गया, जिसकी वजह से हादसा हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal