लखनऊ में आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 की व्यवस्थाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए 11 समितियों का गठन किया है।

लखनऊ: 09 दिसम्बर, 2019। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिनांक 12 से 16 जनवरी 2020 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 की व्यवस्थाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए 11 समितियों का गठन किया है। यह समितियां टैªफिक व्यवस्था, मीडिया एवं पी0आर0, स्वास्थ्य, परिवहन, सांस्कृतिक गतिविधियां, शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण आदि कार्यों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी।
युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के सुचारु संचालन के लिए गठित इन 11 समितियों के अध्यक्ष भी नामित कर दिये गये हैं। उन्होंने
बताया कि टैफिक अग्निशमन, सुरक्षा एवं आपातकालीन समिति के अध्यक्ष अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ परिक्षेत्र, मीडिया एवं पी0आर0 समिति के अध्यक्ष निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग होंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य व्यवस्था समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, संस्कृति, स्वयंसेवक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सचिव, उच्च/माध्यमिक शिक्षा, वित्त एवं प्रोक्योरमेन्ट समिति के अध्यक्ष मण्डलायुक्त, लखनऊ तथा प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग होंगे।
Translate »