रायबरेली 8 दिसम्बर। सलोन में बांस काटने के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने युवती के ऊपर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। घटना के दौरान युवती जब घर की ओर अपने बचाव के लिए भागी तो दबंगो ने ईंट से मत्थे पर वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे सूबेदार मजरे रतासो निवासी रूबी पटेल पुत्री फूल चंद और रामराज पटेल पुत्र श्री नाथ के बीच रविवार की सुबह बांस काटने को लेकर विवाद हो गया। पीड़िता के मुताबिक रामराज, किसुन लाल संगीता, गुड्डन ने अकेले में उसके साथ जमकर मारपीट की।जब युवती अपने बचाव के लिए घर की ओर भागी तो रामराज ने ईंट से उसके माथे पर वार कर दिया।जिससे उसका माथा फट गया। कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal