प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के ऊपरदहा गांव में नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | बताया जाता है कि पूरेकान्ता गांव निवासी अंबेश मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा उम्र 38 वर्ष अपने दोस्त अजय के साथ किसी आवश्यक कार्य से प्रयागराज गया था और वो घर वापस आ रहा था कि जैसे ही ऊपरदहा गांव के करीब पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर दे दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया|

वहीं आसपास के मौजूद लोगों ने देखा तो इसकी सूचना हंडिया थाने व बरौत पुलिस चौकी को दिया| सूचना पाकर हंडिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल पड़े दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा में दाखिल कराया| जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे ऐसा एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया| यह भी बताया गया कि अंबेश मिश्रा बरौत में ही मोबाइल शॉप की दुकान किया है तथा अजय पुत्र हरिशंकर मिश्रा निवासी पूरेकांता पढ़ाई करता है|

वहीं घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया| बहरहाल खबर लिखे जाने तक अंबेश मिश्रा की हालत नाजुक बताई जा रही|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal