प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने हंडिया क्षेत्र में व फूलपुर के बौड़ई कतौता व दर्जनो से ज्यादा गावो में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी 25वी स्थापना दिवस जो स्थान रीमा मोड़ चंदौली में 10 दिसंबर को आयोजित किया गया है। रविवार को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये तूफानी दौरा किया। अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष मदन चन्द बिंद वह सभी विधानसभा के अध्यक्षों को बुलाकर उनमें जोश भरा।

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर 10 दिसंबर का कार्यक्रम को सफल बनाये। आगे उन्होंने कहा कि वहां हमको यह दिखाना है कि हमारे पार्टी में कार्यकर्ता कितने सक्रिय हैं तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के लिये हमेशा तैयार हैं। इस अवसर पर जीत लाल बिन्द, जयप्रकाश बिन्द, लालचंद,मन्जू, बंधु बिन्द, मोहनलाल, वंशबहादुर, गजराज सिंह,हरिशंकर, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश,वीरा आदि सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हण्डिया व फुलपर तहसील में भ्रमण किए।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal