प्रयागराज -लवकुश शर्मा
प्रयागराज-हण्डिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस को मुखबिर की सूचना पर दो लुटेरे वा ₹35000 बरामद किया। बताया जाता है कि हण्डिया थाने के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह अपने सिपाही मनीष गुप्ता व संतोष यादव के साथ थाना क्षेत्र में रात गश्त रोकथाम अपराध तलाश वांछित वारंटी में मामूर थे,

कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई हडिया बस स्टैंड पर जो लूट की घटना हुई थी नटवा तिराहे पर लुटेरे मौजूद है। मुखबिर की सटीक सूचना पर हण्डिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर याकुब नट पुत्र सफीक निवासी मकसुदना ताजापुर थाना उतराव व दिनेश तिवारी पुत्र पन्नालाल तिवारी निवासी वार्ड नंबर 9 कस्बा हण्डिया को 35 हजार के साथ नटवा तिराहे से गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया। इस कार्य से क्षेत्र में खुशी की लहर है। वही लोगों ने पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना की।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal