प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- हण्डिया पुलिस को उससे समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे लूट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी बरौत,अखिलेश राय,सिपाही मोहम्मद अली थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त रोकथाम तलाश वंचित वारंटी में मामूर थे, कि मुखबिर की सूचना मिली की बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम बरौत में हुई लूट के अभियुक्त यूनियन बैंक एटीएम के सामने मौजूद है।

अगर जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सटीक सूचना पर हण्डिया पुलिस ने बहुत ही सक्रियता के साथ घटना में शामिल अभियुक्त रामाशीष यादव पुत्र सूर्यकांत यादव निवासी ब्यूर कनकपुर थाना को गिरफ्तार किया। लूट के ₹700 बरामद हुए तथा अभियुक्त द्वारा थाना कोरांव थाना करछना में एटीएम से पैसे लूट की घटना किए जाने की जानकारी भी दिया। वही पुलिस की इस कार्यशैली से लोगों ने जमकर तारीफ की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal