प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के क्रम में हण्डिया पुलिस द्वारा रात में क्षेत्र में अपराध रोकथाम के लिये गश्त कर रही थी। अपराधियो की तलाश व वंछित वारंटियों की तलाश जा रही थी।

तभी मुखबिर की सूचना पर प्राप्त हुई की एक महिला जो अपने धोबहा रोड पर चौहान बस्ती जाने वाले मोड़ पर बैठी हैं।वह स्मैकियों को स्मैक बेच रही है।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने बहुत ही सक्रियता के साथ मौके पर पहुंच कर अभियुक्त चंपा देवी पत्नी बसंत लाल निवासी बरौत थाना हण्डिया को 35 पुड़िया स्मैक जिसका वजन 12 ग्राम लगभग था।जिसको पुलिस ने बरामद किए तथा बिक्री का ₹6550 बरामद हुआ।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त इसके पूर्व भी जेल जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि इनका संगठित गिरोह है, जो गैर जनपद से स्मैक लाकर थाना क्षेत्र में बेचते हैं। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक अतुल कुमार सिंह, सिपाही अखिलेश राय,मोहम्मद अली, योगिता, गीता शर्मा आदि मौजूद रहे। पुलिस ने महिला पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal