रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शुक्रवार की दोपहर जरहा वन रेंज अंतर्गत ठुरकी नदी से अवैध खनन कर बालू उठाते ट्रैक्टर को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने कब्जे में लेकर स्थानीय बीजपुर पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र में खुलेआम चल रहे अवैध खनन से आजीज आए ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर ठुरकी नदी से बालू उठा रहे टैक्टर की सूचना पुलिस को दे दी ।ग्रामीणों ने बताया कि खनन की सूचना पहले वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी थी वन विभाग जब मौके पर नही पहुंचा तो मामले की सूचना डायल 112 को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक स्थित ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।वन विभाग के रेंजर दिनेश कुमार ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ठुरकी नदी जरहा वन रेंज में नही आती हो रहे अवैध खनन से हमारा कोई वास्ता नही है ये खनन विभाग का मामला है उधर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है खनन विभाग को अवगत करा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।