
शक्तिनगर।सोनभद्र।
आगामी 8 दिसम्बर को एनसीएल खडिया परियोजना में दो अलग-अलग बैनर तले होने वाले विस्थापितो के आंदोलन से विस्थापित एवं भाजपा नेता और वरिष्ठ पत्रकार के सी शर्मा ने आन्दोलन से अपने को अलग करने की घोषणा कर हड़कम्प मचा दिया है।
श्री शर्मा ने कहा कि एक ही दिन दो बैनर तले विस्थापितो के लिए होने वाले आंदोलन से विस्थापितो को दो खेमे में बटा देख आपसी विभाजन को ध्यान में रखते हुए यह सुझाव दिया हैं कि विस्थापित आंदोलनकारी अलग -अलग दिनांकों में अगर अपना आंदोलन करेंगे तो हम शिरकतअवश्य कर सकते
हैं।
यदि यह आंदोलन एक ही दिन होता है तो श्री शर्मा ने विस्थापितो में विभाजन होते देख व्यापक विस्थापित हित मे अपने को आंदोलन से अलग कर रहे की घोषणा कर दी हैं।
ज्ञात हो कि श्री शर्मा को एक बैनर में मुख्यतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में होर्डिग लगी हुई है।
जिस पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह मालूम नही की एक ही दिनांक को आयोजक कार्यक्रम रख देंगे।
श्री शर्मा ने आयोजको को सुझाव दिया है कि वे व्यापक विस्थापित हित मे आपसी टकराहट और एक दूसरे विस्थापित का विरोध करने से अपने को बचाये।
अन्यथा आनेवाले समय मे इस टकराहट से विस्थापितो का बड़ा अहित होने की संभावना इनकार नही किया जासकता हैं।
उन्होंने सिंगरौली के विस्थापितो से अपील किया है कि सिंगरौली के विस्थापितो के हित मे ही जो हो वही कदम उठाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal