
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर( सोनभद्र) एडिशनल एस पी (आपरेशन) अभय नाथ त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार की दोपहर बीजपुर पहुंच थाने का निरीक्षण किया।सबसे पहले एडिशनल एस पी को जवानों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया उसके बाद एसपी ने थाने के अभिलेखों,बैरक, मालखाने के साथ जवानों के खाने पीने की रसोईघर, थाना परिसर की साफ सफाई, और असलहों की बारीकी से जांच की।

जांच के दौरान एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लावारिश व कंडम पड़े वाहनों को नीलामी कराने की प्रक्रिया कर करवाई के निर्देश दिए। इस दौरान अपराधियों पर अंकुश लगाने, नशे के कारोबारियों पर करवाई के निर्देश देते हुए रात में गश्त और पिकेट डियूटी के बाबत जानकारी हासिल की।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal