समर जायसवाल –

दुद्धी। आज बृहस्पतिवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में कल 6 दिसम्बर को लेकर एहतियातन नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।पुलिस ,पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों ने नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिना रुके लगभग 5 किमी की दूरी फ्लैग मार्च कर नगर में भयमुक्त माहौल दिया।फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर माँ कालीमंदिर होते हुए मेस्तर मोहाल पहुँचा ,वहां से वापस होकर अमवार रोड होते हुए हरिजन मोहाल होते हुए प्राचीन तालाब होकर तहसील तिराहा पहुँचा।वहां से म्योरपुर बस स्टैंड होते हुए रामनगर से होकर डीहवार बाबा मंदिर वाली गली होते हुए विभिन्न मार्गों से होते पुनः कोतवाली पहुँच के समाप्त हुई।इस दौरान सीओ संजय वर्मा ने नगरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव के साथ काफी संख्या में पुलिस ,पीएसी व सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal