
ओबरा-आगामी 6 दिसंबर को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग बैठक की । कस्बा ओबरा में आहूत पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी सदर श्री चौहान ने लोगों से अयोध्या मामले की घटना 6 दिसंबर को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की । थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि 6 दिसम्बर को किसी प्रकार का सौहार्द बिगाड़ने वाले कार्यक्रम नही होंगे उस पर पुलिस की पैनी नजर होगी और शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले एवं सौहार्द बिगाड़ने के जो भी प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । पीस कमेटी की बैठक में मोहम्मद फरीद,नसीम अहमद,अहमद नूर,जयशंकर भारद्वाज,जेपी सिंह,कामरेड लालचंद,नीरज भाटिया,विपुल शुक्ला, संदीप सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, हरि प्रसाद,राधेश्याम मिश्र,पूरन चंद पुरवार,गोपाल पांडेय,विश्वामित्र जायसवाल,लल्लन भारती, सुधाकर मिश्र,बाबू खाँ आदि मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal