बाबरी मस्जित विध्वंस को लेकर पुलिस हुई सतर्क
अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में रमेशचन्द्र
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष रमेशचंद्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ थानाध्यक्ष ने श्री चन्द्र ने कहा कि 6 दिसम्बर बाबरी मस्जित को विध्वंस किया गया था जिसे लेकर पुलिस हुई सतर्क सतर्क है कहा कि हिंदू मुस्लिम भाई आपस मे गंगा जमुनी तहजीब आपस मे बनाये रखा उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी अगर कोई भी ब्यक्ति समाज मे गलत मैसेज जैसे वाट्सब,फेसबुक,ट्विटर जैसे शोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करता है तो आप पुलिस को सूचना दे त्वरित कार्यवाही की जाएगी
थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से अपील किया कि आपके गांव में जो बुजुर्ग लोग हो उनका रजिस्ट्रेशन थाना परिसर में करा दे शाशन बुजुर्गों की एक लिस्ट तैयार कर रही है इस दौरान एस.आइ.काशी सिंह कुशवाहा,मिट्टू प्रसाद ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,गौरीशंकर सिंह,सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,दिनेस गुप्ता,अबदार अहमद,इरसाद(नेगी भाई)श्याम चरण तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अशोक दुबे,राजू मिश्रा,रवि शंकर अग्रहरी, सत्यपाल सिंह,विकास सिंह,शारदा प्रसाद,संदीप अग्रहरी,अजित चंद्रवंशी,पंकज सिंह,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।