महलपुर पांगन नदी से धडल्ले हो रहा अवैध खनन व परिवहन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।हाईकोर्ट व प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन व अवैध परिवहन पर रोक लगाने के बाद भी नदियों व नालों से बालू व बोल्डर का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बभनी रेंज के महलपुर पांगन नदी के कई स्थानों से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं।, सांथ ही राजस्व को क्षति पहुंचा रहे है।

नदीयो से सुबह शांम बेधडक होकर खनन कर्ता अवैध खनन कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि बभनी रेंज क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी समेत वन विभाग के जिम्मेदार इस क्षेत्र से अक्सर आते-जाते हैं। अभी तक किसी ने इस अवैध खनन को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई।

राह में निगरानी

यदि लोगो द्वारा जब नदियों में अवैध खनन की जानकारी की सुचना दी जाती है । जब कोई उच्चाधिकारी नदियों में हो रहे खनन को रोकने के लिए जाता है तो बीच राह में पहले से ही खननकर्ताओं के आदमी व कुछ प्राइवेट वन कर्मी लोग बैठे रहते हैं। ये लोग मोबाइल पर सूचना दे देते हैं। जब पुलिसबल व क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगता है। नदी व नालों में दिन-रात अवैध खनन होता है। सुबह शांम धड़ल्ले से टैक्टर ट्रालियों में बालू लेकर परिवहन करते है। बालू ट्रैक्टर में भरकर बभनी में सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्यों मे ऊंचे दाम में बेचते हैं। अभी तक विभाग ने एक दो कार्रवाई के अलावा इन स्थानों पर जाकर कार्यवाही नहीं की।

प्रशासन ने आंखें मूंदी

बभनी रेंज क्षेत्र में खनन माफिया बिना किसी के डर से दिन-रात खनन कर बालू निकाल रहे हैं। खुलेआम रात-दिन सबकी नजरों के सामने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली कस्बे की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, फिर भी प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं।
जब इस सम्बन्ध मे वन क्षेत्राधिकारी से बात की गयी तो उनका कहना है।अभी बभनी क्षेत्र से बाहर है । आने पर छापेमारी की जायेगी यदि अवैध खनन परिवहन करते पकडा गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Translate »