अधिवक्ता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सोनभद्र।आज जनपद न्यायालय सोनभद्र में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर अधिवक्ता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सोनभद्र बार एसोसिएशन प्रांगण में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना मा0 जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा जी द्वारा पूजन, हवन व पुष्प अर्पित करके किया गया तत्पश्चात न्यायालय परिसर में प्रथम राष्ट्रपति डॉ0राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया । इस अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री एडवोकेट विनोद शुक्ला ने बाबू राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला।

सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश राम पाठक जी व महामंत्री विनोद शुक्ला के प्रयासों से ही उक्त प्रतिमा स्थापित हो सकी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला जज सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र जी ने उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए बाबू राजेंद्र प्रसाद की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा एडवोकेट ने किया । इस कार्यक्रम में जनपद न्यायालय सोनभद्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष कृपा नारायण मिश्रा जी, ओम प्रकाश राय जी, मार्तण्ड प्रसाद मिश्रा जी
संजय पाण्डेय जी, ओम प्रकाश पाठक जी, विनोद चौबे जी, अमरेश पांडेय जी,धीरज पाण्डेय, संजीव मिश्र,ब्रजेश पाण्डेय शशांक शेखर कात्यायन ,नीरज सिंह , मनीष चतुर्वेदी, पवन मिश्रा राजीव सिंह गौतम आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामचंद्र मिश्रा जी ने किया।

Translate »