सोनभद्र। मंगलवार को शिवसेना सोनभद्र के शिवसैनिकों ने जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय के नेतृत्व में हैदराबाद में हुई शर्मशार कर देने वाली घटना पर डॉक्टर प्रियंका रेड्डी जी की प्रतिमा पर पुष्प व दिप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा कि आये दिन हमारे देश मे महिलाओं के साथ इस तरह की घटना से पूरे देश की जनता डरी हुई है शिवसेना सोनभद्र इस घटना की घोर नींद करता है साथ ही आरोपियों को फाँसी की सजा की मांग करता है ।ऑटो सेना जिला प्रभारी आनन्द शुक्ला व किसान सेना जिला प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने कहा यही हाल रहा तो हमारे देश मे माताओं, बहनों व बेटियो का बिलुप्त हो जाना सुनिश्चित है इस तरह की घटना ये निर्देशित करती है
कि पृथ्वी अपने प्रलय के कगार पर है जिला महासचिव चंदेशेखर जिला सचिव विशेष पाण्डेय ने पुरुषों की उत्तपत्ति स्त्रियों से सम्भव है यह एक कटु सत्य है महिलाओं का हमारे देश मे बहुत बड़ा स्थान जगतजननी के रूप में स्थापित है साथ ही सभी शिवसैनिकों से अनुरोध किया कि ये सुनिश्चित करे कि अपने आस पास इस तरह की घटना घटित न होने पाए।कार्यक्रम में उपस्थित हँसमणि पाण्डेय, मनीष जैन, मिथिलेश सिंह पटेल,संतोष पाण्डेय,मुनिराज शाह,विशाल सिंह,हितेश श्रीवास्तव,साहिल पाण्डेय,आकाश विश्वकर्मा,नन्दन,विकास मौर्य, सौरभ ,सचिन,पवन कुमार,रखुनाथ रॉय आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal