समर जायसवाल –
दुद्धी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद लगभग दोपहर 3 बजे को नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम दीवान कक्ष पहुँचे एसपी ने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन के साथ शस्त्रागार व बंदीगृह का अवलोकन किया।उसके बाद बैरकों में पहुँच कर जवानों का रहन सहन व साफ सफाई का निरीक्षण किया।सम्पूर्ण परिसर घूमकर मुकदमों में लंबित वाहनों व अन्य वस्तुओं का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशानिर्देश संबंधितों को दिए।उन्होंने कोतवाली की चहारदीवारी से सटे मस्जिद के वस्तुस्थिति के बारे में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से अवगत हुए।इसके बाद उन्होंने प्रभारी निरीक्षक
कार्यालय पहुँच कर कुछ समय के लिए आधिकारिक बैठक लेकर मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस मौके पर सीओ संजय कुमार वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव , एसएसआई वंश नारायण यादव , एसआई रामबच्चन यादव ,एसआई लालबहादुर मौजूद रहें।