
सोनभद्र।विश्व विकलांग दिवस पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी लव वर्मा ने कबिता के माध्यम से बात रख लोगो की आंखे खोलने पर मजबूर किया।
… ” विश्व विकलांग दिवस ” …
दिव्यांग दिव्यांग कहते हैं वो हमें
वो क्या जाने कैसा महसूस होता है हमें,
विकलांग से दिव्यांग बन गए थे जब से
थोड़ी सी आस जगी थी तब से
आस तो बस आस बनकर ही रह गई,
जो थोड़ी सी उम्मीद जगी थी वह भी बह गई,
हुआ ना कोई सुधार हमारे हालात पर
कैसे काबू करें हम अपने जज्बात पर
थोड़ी सी कृपा कर दो साहब हम पर,
हम आपसे और कुछ नहीं मांगते हैं,
जो सिर्फ कागजों में है
हो वो पूरा बस यही चाहते हैं
नहीं चाहिए ट्राईसाईकिल,
बैशाखी और ना कोई सहाय,
हमें दे दो हमारा हक !!!!!
लव वर्मा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal