सोनभद्र।युवक मंगल दल सोनभद्र द्वारा सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा का शुभारंभ सोनभद्र की बेटी आई० ए० एस० अधिकारी साक्षी गर्ग जी ,कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण एवं अन्य सम्माननीय सदस्यों के साथ मंच के उद्घाटन से किया गया।

वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञाचार्य सौरभ कुमार भारद्वाज जी के कुशल नेतृत्व में समस्त वेदियों व देवी देवताओं का आवाहन किया गया एवं माइक में पंडित दीपेंद्र कुमार पाण्डेय जी द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण के श्लोकों के वाचन से समस्त क्षेत्र गुंजायमान हो गया। सायं कालीन श्रीमद्भागवत कथा में नाम महिमा, कथा महिमा का वर्णन करते हुए कथावाचिका परम पूज्या बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी जी ने बताया कि भागवत कथा मुक्ति की कथा है और यह कथा प्रत्येक मनुष्य को जीवन मे एक बार अवश्य सुननी चाहिए।

कथा में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के महत्व का वर्णन करते हुए व्यास जी ने बताया कि कलयुग के प्रभाव से समस्त जीव जगत क्लेश,आक्रांत व भय से अत्यंत पीड़ित है एवं इसके निवारण के लिए ही यह अमृतमय कथा शुकदेव जी ने राजर्षि परीक्षित जी को सुनाई थी। भागवत के श्लोकों को सुनने मात्र से, पढ़ने मात्र से जीव के जन्म – जन्मांतर के पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं , यहां तक की प्रेतयोनि से भी मुक्ति मिल जाती है और उन्हें वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है। संसार मे आने पर जीव माया मोह में बंधनों में ग्रसित हो कर अपने मानव जीवन के उद्देश्य को भूल कर ईश्वर को भूल कर अपनी बुद्धि के अनुसार कार्य करता है और अधोगति को प्राप्त होता है, बार – बार जन्म लेता है और बार – बार मृत्यु को प्राप्त होता है। कथा में बताया गया कि भगवन्नाम संकीर्तन ही जीवन को सुधार सकता है क्योंकि भागवत में भी कहा गया है कि सतयुग में, त्रेता युग में, द्वापर युग में बहुत प्रयत्न करने पर ईश्वर की भक्ति व कृपा मिलती थी लेकिन कलयुग में मात्र भगवान के नाम का जप व कीर्तन करने से ही जीव का मोक्ष का मार्ग बनने लगता है और उसका जीवन भक्ति के मार्ग पर चलने लगता है ।कथा प्रसंगों को लीला झांकी के माध्यम से भी दिखाया गया।सोनभद्र की गौरव आईएस साक्षी गर्ग ने कहा कि युवक मंगल दल रचनात्मक कार्यो के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी रुचि ले रहा है,जो क्षेत्र के लोगों के लिये प्रेरणादायक है।उन्होंने सभी ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वह कथा अवश्य सुने क्योकि श्रीमदभागवत कथा से मोक्ष का द्वार खुलता है।युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी,पंचमुखी महादेव के महंत पँ0 लक्ष्मण प्रसाद दूबे ने संगठन व ग्रामीणों के साथ सोनभद्र की गौरव साक्षी को स्मृति चिन्ह,साल व बुके भेंटकर सम्मानित किया।श्री तिवारी ने कहा कि निश्च्य ही साक्षी इस जनपद के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आदर्श है,और आज इस जनपद का हर छात्र साक्षी जैसा बनना चाहता है।कथा में मुख्य यजमान प्रेमनाथ उपाध्याय व मुनिव्यास गिरी,कृपाशंकर,रामायण यादव के द्वारा पूजन किया गया।संरक्षक राजकुमार यादव,जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित,नीतीश चतुर्वेदी व आलोक मिश्रा ने कार्यक्रम में आगमन के लिए सभी अतिथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर पंचमुखी महादेव मंदिर के महंत लक्षण प्रसाद दुबे,ग्राम प्रधान सीमा,प्रधानप्रतिनिधि परमेश पटेल,मुकेश द्विवेदी,अजित पटेल,संतोष पाण्डेय,डा0 आर0 डी0 चतुर्वेदी,हिमांशु,अवधेश मिश्रा,चंद्रकांत तिवारी,रोहित,राम नरेश,छविनाथ पटेल,श्यामजग,राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal