ओम प्रकाश रावत विंढमगंज [सोनभद्र]
विंढमगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय श्रीराम मंदिर पर बुधवार की रात श्रीराम विवाह धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान राम की भव्य झांकी सजाई गई और शोभा यात्रा निकाली गई। पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों से गुंजायमान हो गया। जगह-जगह लोगों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और पूजन-अर्चन किया। दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंद्घ श्री राम मंदिर के महंत मनमोहन दास के नेतृत्व में पूजन-अर्चन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भगवान राम की भव्य झांकी मंदिर के पुजारी की अगुवाई में निकली। इस दौरान बैंड बाजा की धुन पर जय श्रीराम के नारों के साथ श्रद्घालु झूमते रहे। झांकी मेन रोड से होते हुए मां काली मंदिर, बैंक रोड, सब्जी गली, वीआईपी गली समेत विभिन्न मांर्गों से होकर पुन: श्री राम मंदिर पर पहुंची। यहां पहले की शादी के रस्म के दौरान द्वार पूजा के समय महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर बारातियों व भगवान श्रीराम का स्वागत किया। फिर श्री राम मंदिर में बने विवाह मंडप में श्री राम का विवाह संपन्न कराया। विवाह में आए हुए बारातियों का स्वागत किया गया। बारातियों ने श्री राम मंदिर के परिसर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal