रेनुसागर सोनभद्र।एबीपीएस रेणुसागर में वार्षिक प्रदर्शनी की शानदार प्रस्तुति।बताते चले कि आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 400 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी के दौरान भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व कला एवं हस्तशिल्प विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में रेणुसागर के यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष के. पी. यादव ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रेणुसागर के एचआर हेड व विद्यालय प्रबंधक शैलेश विक्रम उपस्थित रहे। प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बिद्या चैटर्जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इसके बाद अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
भौतिक विभाग द्वारा प्रस्तुत औद्योगिक विकास एवं परिवहन तथा संचार विषय पर प्रदर्शित ऊर्जा संचालित विभिन्न संयंत्र, चन्द्रयान, फायर अलार्म, हार्इ-टेक सिटी, सोलर ट्रैकर, मिसाइल लॉन्चर इत्यादि मॉडलों का अवलोकन किया।
रसायन विभाग द्वारा संसाधन प्रबंधन विषय पर प्रस्तुत स्मार्ट गाँव, जल प्रदूषण, प्लाज्मा पाइरोलिसिस, एफआरपी एण्ड ग्रेफिन, वर्षा जल संरक्षण के मॉडल सहित अनेक प्रदर्शनियाँ आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
जीव विज्ञान विभाग की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर फर्श क्लीनर, स्मार्ट रोड, कचरा निस्तारण, एयर प्यूरिफायर, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन, इत्यादि से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए गए।
इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा ऐतिहासिक एवं भौगोलिक विषयों के अंतर्गत लाल किला, कुतुबमीनार,ताज महल, बुलंद दरवाजा, तीर, कमान तलवार,
पर्यावरण, ज्वालामुखी, भूकंप के समय स्वचालित पावर कट ऑफ, गैर परंपरागत ऊर्जा, आदि से संबंधित अनेक मॉडल प्रस्तुत किये गये।
कला एवं हस्तशिल्प विभाग की ओर से विद्यालय के उद्यान में प्रदर्शित फोटो फ्रेम, ग्लास पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, कचरा निर्मित कलाकृतियाँ एवं मृदा निर्मित कलाकृतियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात् अतिथियों ने ‘‘मैं और मेरी सुरक्षा’’ विषय पर छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक लघु नाटिका का अवलोकन किया तथा बच्चों की सराहना की। इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद अतिथियों ने पूरे कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।