
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
छात्रों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर लगातार पंद्रह दिन से अनुपस्थित का लगाया आरोप।
बभनी एबीएसए ने कहा मामले की जांच कर होगी बड़ी कार्रवाई।
ग्राम प्रधान कृष्णानंद ने भी कई बार कर चुके शिकायत ,आज तक कभी नहीं हुई कोई कार्रवाई।
आसनडीह।बभनी शिक्षा क्षेत्र में इन दिनों कई विद्यालय शिक्षक बिहीन हैं। ग्राम पंचायत कोंगा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इन दोनों भगवान भरोसे चल रहा है।इस विद्यालय में कक्षा 6से 8तक चल रहे विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 103है। ऐसे में स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं ने बड़ी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे प्रधानाध्यापक लगातार पंद्रह दिनों से विद्यालय में नहीं आ रहे हैं।हम लोग स्वंय आते हैं पढ़कर चले जाते हैं।
आपको बताते चलें कि इसी विद्यालय की छात्र हुकुम सिंह की मौत बंधी में डूबने से मौत23 सितम्बर को हो गई थी।तब से ही गांव के अभिभावक से लेकर प्रधान की निगाह हमेशा विद्यालय में टीकी रहती है। इस संबंध में एबीएसए आलोक कुमार यादव ने बताया कि यदि इस तरह की कोई अध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित रहे तो जांच कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रों में विकास कुमार,संगीता कुमारी, शिवशंकर, विरेन्द्र कुमार, सीता कुमारी, सोनिया,हीरमनिया, सूर्य प्रताप, पप्पू कुमार , सुनील कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षा बहाल करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal