
म्योरपुर सोनभद्र( विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
गेदूरी पहाड़ी से जरहा रेंज के परवतवा ,जंगल पहुँचे हाथी
म्योरपुर रेंज के गेदूरी पहाड़ी से हाथियो का दल शुक्रवार की रात 8 किमी रिहंद जलाषय को पार कर शनिवार की भोर में जरहा रेंज के ग्राम पंचायत खम्हरिया के परवतवा और बघाडू टोले के जलाषय किनारे पहुँच गए है।पौध रोपण और हाथियो का जायजा लेने शनिवार को दोपहर वाद मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आर सी झा और प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने जरहा रेंज क्षेत्र का दौरा कर छत्तीसगढ़ से भटक कर आये जंगली हाथियों का जायजा लिया औरअधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।ड़ी एफ ओ श्री सिंह ने बताया कि रिहंद किनारे के जंगलो में हाथी शांति से घूम फिर रहे है ।ऐसे में उन्हें कोई डिस्टर्ब नही कर रहा है ऊमीद है कि हाथी जिस रास्ते आये है उसी रास्ते छत्तीसगढ़ के जंगलो में चले जायेंगे। और जरूरत पड़ी तो बंगाल की टीम को भी मदद में लगाया जाएगा।रेंजर दिनेश कुमार ने बताया कि हाथियो पर वन कर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही है।अगर हाथी गांव की ओर रुख करते है तभी उन्हें जंगल की ओर भगाएंगे अन्यथा उन्हें उनके मन के अनुसार विचरण करने देंगे।ग्राम प्रधान जरहा श्री राम वियार ने बताया कि हाथियो का दल परवतवा से दुमर चुआ की तरफ है जहां 10 दिन पहले हाथी का बच्चा मर गया था। रात को हाथी उस जगह पर जाने की कोशिश करेंगे

ग्रामीणों में दहसत ,
जरहा रेंज के परवतवा और बघाडू के जंगल मे डेरा जमाए जंगली हाथियों के चहल कदमी से आसपास के आधा दर्जन ग्रामीणों में दहसत व्याप्त है ।लल्लू सिंह,बलराम,दया राम ,राम धनी ने बताया कि पिछले दिनों हाथियो ने कयी घरों को नुकसान पहुचाया था ।ऐसे में रात में हाथी गांव में आकर नुकसान पहुँचा सकते है ।रेंजर दिनेश कुमार का कहना है कि हम हाथियो पर नजर रखे हुए है कोशिस है कि हाथियो को गांव की तरफ न आने दे।ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे शांति से रहे।और हाथी गांव की ओर आते है तो तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचित करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal