मेदिनिखाड़ गांव में शौचालय निर्माण में अनदेखी से ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोश।

समर जायसवाल –

विंढमगंज सोनभद्र विकास खंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाण जो झारखंड बॉर्डर से सटे टोले के रहवासियों ने आज सुबह मोदी सरकार के महत्वपूर्ण योजना हर घर को शौचालय में ग्राम प्रधान के ऊपर अनियमितता व धन गमन का आरोप लगाकर आक्रोश व्यक्त किया गौरतलब है कि आज सुबह मेदनीखाण ग्राम पंचायत के निवासी कामेश्वर कुशवाहा पुत्र हुलास कुशवाहा के अगुवाई में गांव के दर्जनों ग्रामीण अधूरे पड़े शौचालय पर एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की ग्राम प्रधान के मनमानी पूर्ण रवैए के कारण इस टोले के लोगों की अनदेखी किया जा रहा है यहां तक कि हम ग्रामीण का शौचालय जो सरकार के यहां से दो वर्ष पूर्व ही पास होकर आया है ग्राम प्रधान के द्वारा हम लाभार्थियों को शौचालय बनवाया नहीं जा रहा है न हीं

हम लाभार्थियों को शौचालय बनवाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री ही मुहैया कराई जा रही है ग्राम प्रधान के द्वारा ऐसा प्रतीत होता है कि हम लोगों का शौचालय का पैसा निकालकर गमन कर दिया है तथा बनवाने की बात पर टालमटोल कर रहा है रमेश कुशवाहा पुत्र हुलास कुशवाहा ने बताया कि हम लाभार्थियों को सड़ा गला मात्र 700 ईट किसी को 20 तगाडी बालू देकर चुपचाप बैठा है हमें ही भुसभुस ईट मात्र 700 दिया है तथा अभी तक और सामग्री देने में हिला हवाले कर रहा है इस टोले के ग्रामीणों का शौचालय में किसी का गड्ढा ही नहीं खोदा गया तो किसी का शौचालय के ऊपर छाजन ही नहीं किया गया किसी को शौच करने के लिए बैठने की व्यवस्था ही नहीं बनाई गई है सिर्फ कहीं-कहीं पर शौचालय का दीवाल खड़ा करके छोड़ दिया गया है प्रधान शौचालय के पैसे का गमन कर गया है इस बाबत तहसील दिवस पर भी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है आज सुबह प्रदर्शन करने वालों में सूरज पासवान पुत्र अयोध्या पासवान, फुलेश्वरी देवी पत्नी शंकर गौड़, बसंती देवी पत्नी कन्हाई गौड़, सोनू कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद ,कामेश्वर कुशवाहा पुत्र हुलास कुशवाहा, उमाशंकर पुत्र जागेश्वर कुशवाहा, नागेंद्र गोड पुत्र टीमल , रमेश कुमार पुत्र हुलास कुशवाहा मौजूद थे

इस बाबत ग्राम प्रधान सुरेश पाल ने बताया कि शौचालय का काम चल रहा है किसी भी लाभार्थी का पैसा गमन की शिकायत सरासर गलत है धीरे धीरे सारे लोगों का शौचालय बनवाने का काम किया जा रहा है

Translate »