सोनभद्र के विकास खंड चोपन के कचनरवा पंचायत में फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोग हो रहे हैं बीमार

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
कोन के कचनरवा के रोहिनवादामर , मधुरी गांव में इन दिनों फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं लोगों के दांत पीले हो रहे हैं हडिया टेढ़ी-मेढ़ी हो रही है चलने फिरने में असमर्थ हो रहे हैं जिससे पूरा गांव पलायन हो रहा है लगभग 10 वर्ष पूर्व यहां पर फ्लोराइड वाटर फिल्टर प्लांट लगाया गया था जो महज कुछ ही वर्षों में खराब हो गया जिससे हालत जस की तस रही वहीं

स्थानीय लोगों से वार्तालाप से पता चला की यहां की स्थिति बहुत ही खराब है बच्चे के दांत कसेले हो रहे हैं और हड्डियां भी कमजोर हो रही है और उन्होंने कहा सरकार की बहुत सारी व्यवस्था है किंतु यहां पर पहुंच नहीं पा रही है लोग विवश हैं करे तो क्या करें। लोगों ने शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित करते हुए कुछ व्यवस्था करने की मांग कही है अगर इनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाध्य होंगे। गणेश चेरो, बैजनाथ चेरो, सुनीता देवी , रघुवीर चेरो आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »