घोरावल(वीरेंद्र नाथ मिश्र)घोरावल मिर्जापुर मार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया गांव में बाइक का साकर टूट जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को करमा थाना क्षेत्र के अतरौलिया का रहने वाला विमलेश (20) पुत्र लालमनी बाइक से घोरावल की ओर जा रहा था। अचानक बाइक का साकर टूट गया। गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई।इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला तथा बच्चे को भी मामूली रूप से खरोच आई।घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उसका पैर फैक्चर हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal