अजीर नदी के सुरम्य तट पर बाबा अजीरेश्वर धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की माँग

(रामजियावन गुप्ता)

— तीन प्रान्तों के श्रद्धालु भक्तों के आस्था का केंद्र बना अतिप्राचीन मन्दिर पर माँगी मुरादें अवश्य पूरी होती है

बीजपुर(सोनभद्र) रेणुकूट बीजपुर बस मार्ग पर जरहां में अजीरेस्वर धाम को क्षेत्रीय लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्रालय से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सोनभद्र में इसे एक स्थान दिलाए जाने की मांग किया है l रेनुकूट – बीजपुर मार्ग पर जरहा मे अजीर नदी के सुरम्य तट पहाड़ियों के बीच बिराजमान अजीरेश्वर धाम बाबा भोले नाथ का मंदिर तीन प्रान्तों के श्रद्धालु भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। शिवरात्रि के पर्व पर लगने वाले दो दिवसीय मेले में हजारों भक्त मध्यप्रदेश, छतीसगढ , और उत्तरप्रदेश के बिभिन्न कोने से पहुँच कर बाबा अजीरेश्वर महादेव के दर्शन पूजन कर अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं। लम्बे वक्त के बाद श्रद्धालु भक्तों की बढ़ती आस्था को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एक मंदिर निर्माण समिति का गठन कर छोटे से मंदिर को भब्य रूप देना शुरू किया तो मानो भोले नाथ स्वयम प्रकट हो गए और देखते ही देखते आज विशालकाय मंदिर के साथ 50 बेड का वृद्धा आश्रम , बजरंग बली , दुर्गा माँ, विश्वकर्मा भगवान, सरस्वती माँ, सहित आधा दर्जन बिभिन देवी देवताओं के विशाल काय मंदिर बन कर नदी के तट पर आकर्षण के केंद्र बने हुए है। मंदिर समिति द्वारा क्षेत्र के लोगो के शादी विवाह हेतु विशाल सभागार और मंडप का भी निर्माण कराया गया है। मंदिर में आगन्तुकों के लिए भण्डारे की पर्याप्त ब्यवस्था भी कराई गई है। सावन के पावन महीने में भक्त गण जरहा मंदिर से 15 किलो मीटर दूर सिंदूर टीकाधाम और रिहन्द जलाशय से जल उठा कर पैदल कांवर यात्रा करते हुए बाबा को जल चढ़ाने के लिए प्रति दिन हजारों नर नारी श्रद्धालु भक्तों का रेला उमड़ता रहता है।

सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस और पीएसी बल की तैनाती भी की जाती है। आस्था और विश्वास के बीच एमपी और यूपी के वरिष्ठ समाजसेवी तथा बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेट के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल ने भी मंदिर निर्माण समिति के साथ सहयोग कर अपना कदम बढ़ाया और आज जरहा स्थित बाबा अजीरेश्वर धाम एक पर्यटन स्थल के रूप में विकशित हो चुका है वस जरूरत है तो सरकार को एक कदम आगे बढ़ाने की और पर्यटन स्थल के रूप में सरकार से जरहा के अजीरेश्वर धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की। मंदिर समिति के ब्रह्मजीत सिंह ,श्यामसुंदर जायसवाल ,राजकुमार सिंह ,मुन्नालाल ,श्रीराम बियार ,श्याम कार्तिक दुबे ,त्रिभुवन नारायण सिंह आदि ने बताया कि विगत 5 वर्षों में मंदिर क्षेत्र का अद्भुत विकास हुआ है ,अगर सरकार द्वारा इस क्षेत्र पर ध्यान देकर नदी तट का सुंदरीकरण करा कर पर्यटक स्थल का दर्जा दे दिया जाए तो दक्षिणांचल को पूरे प्रदेश में एक पहचान मिलेगी l क्षेत्र के ग्रामीणों एवं संभ्रांत लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा कर इस क्षेत्र में कदम उठाए जाने की मांग किया है l

Translate »