समर जायसवाल

दुद्धी – दलित आदिवासियों अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव करती है भाजपा। भाजपा कभी भी गरीबों को पिछड़े वर्ग के लोगों को खासकर मुसलमानों को बढ़ने नहीं दिया। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारीमायावती ने गोसाई बाग स्थित मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी ने झारखंड में 14 सालों में विभिन्न सरकारें देखें लेकिन एक बार बसपा की सरकार को भी है आप देखिए । अगर बसपा की सरकार बनी तो मेरे कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए विकास योजनाओं को झारखंड में भी लागू किया जाएगा । कोई भी गरीब, कोई भी पिछड़ा,कोई भी दलित भूखा नंगा नहीं सोएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य के रघुवर सरकार ने युवाओं से रोजगार छीना है। महिलाओं को सम्मान देने की बजाय महिलाओं पर अत्याचार किया है।

बीजेपी, राजद,कांग्रेस के द्वारा झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया गया है । उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील किया कि आगामी 30 तारीख को वोट पहले देना है खाना बाद में बनाना है।उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास बसपा की सोगरा बीवी ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बढ़ावा देना बसपा का काम है। उन्होंने गढ़वा रंका गढ़वा प्रत्याशी बीरेंद्र साह और बिश्रामपुर के प्रत्यशी राजन मेहता के समर्थन में भी उपस्थित विशाल जनसभा में आए लोगों से वोट मांग कर अपील किया। मौके पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सोगरा बीवी ने कहा कि अगर वे जीतती है तो भवनाथपुर विधानसभा के विकास के लिए दिन रात एक कर देंगी। उपस्थित विशाल सभा में आए लोगों द्वारा मायावती जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर अमरेंद्र कुमार गौतम प्रदेश प्रभारी, एचएम खान प्रदेश प्रभारी झारखंड, सूरदास प्रदेश अध्यक्ष ,सत्यनारायण जैसल,पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश श्रीमती स्वराबी, प्रत्याशी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र वीरेंद्र साहू प्रत्याशी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अजय वर्मा,प्रदेश सचिव झारखंड जितेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष गढ़वा संजय कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष गढ़वा लल्लूराम,पूर्व जिलाध्यक्ष गढ़वा गायिका दीपमाला, उर्मिला देवी पूर्व प्रखंड दूधेश्वर ,रामपुर जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद यादव हाजी नियम खान सहित अन्य उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal