ब्रेकिंग/घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्र): बुधवार सुबह पौने दस बजे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा मार्ग के डोरिहार चौमुहानी पर श्रमिकों से भरी ऑटो व बाइक मे टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।ऑटो सवार सभी मजदूर बरया गांव से काम करने के लिए घोरावल जा रहे थे। ऑटो जब डोरिहार मोड़ पर पहुंची। खंदेउर की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। ऑटो चालक साहब लाल निवासी कोहरथा ने बताया कि तेज गति से आ रही बाइक ने अनियंत्रित होकर ऑटो के अगले पहिए में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गई। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बाइक सवार युवक भी घायल हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal