दुद्धी लेखपाल संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला कैंडल मार्च

समर जायसवाल

दुद्धी। स्थानीय तहसील प्रांगण से लेखपाल संघ उपशाखा दुद्धी के लेखपाल अपने विभिन्न मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला जो तहसील से निकल कर मेन रोड से म्योपुर तिराहा होते हुए ।डीआर पैलेस से वापस लौट माँ काली मंदिर होते हुए पुनः तहसील परिसर में जाकर समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि यात्रा भत्ता 3.34रुपये मिलने के कारण लेखपालों का विरोध है।
उन्होंने बताया कि लेखपालों ने अतरिक्त क्षेत्र का कार्य के साथ ही साथ आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि का बनाना पूर्ण रूप से बंद बन्द कर दिया है।
5 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के लेखपाल अपनी मांगों को लेकर विधान सभा का घेराव करेंगे

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह , कनिष्क उपाध्यक्ष अंजना कुमारी , उपमंत्री रामप्रकाश चौहान ,कोषाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा,लेखा निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ,अनीता गुप्ता ,वर्षा , सरिता ,रूबी , संतोष , अनिल मौर्या ,कन्हैया लाल पटेल , टीपी सिंह के साथ अन्य लेखपाल मौजूद रहें।

Translate »