घोरावल (सोनभद्र): सोमवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में घोरावल फुलवारी मार्ग पर स्कूली वैन और बाइक में आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई थी। मृतक युवक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद गढ़वा थाना क्षेत्र के पड़री कला निवासी कमलेश पुत्र खिलाड़ी के रूप में सोमवार को देर रात में हुई।

मंगलवार को मृतक के पिता खिलाड़ी पुत्र गिरधारी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनका लड़का घोरावल क्षेत्र में रिश्तेदारी में बाइक से जा रहा था। कस्बे के किसी प्राइवेट विद्यालय का वाहन बच्चों को छोड़कर घोरावल की ओर लौट रहा था। लक्ष्मणपुर गांव में बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार पुत्र गेंद की तरह उछलकर दूर जा गिरा। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उनके लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता खिलाड़ी की तहरीर पर सड़क दुर्घटना की धारा के तहत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।घटना घटित होने के बाद स्कूली वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal