सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने मंगलवार को जिले में स्थापित बाल गृह बालक राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बाल गृह बालक राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने पाया कि बालकों का देख-रेख बेहतर तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बाल गृह बालक के अभिलेखों, स्टाफ रूम, शौचालय, किचन, बालक रूम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालकों से रूबरू होकर उनके दुःख-दर्द को जाना। उन्होंने बालकों को दुलारा और उनके बेहतर देख-भाल की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहाकि मीनू के अनुसार भोजन दिया जाय। साथ ही बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भी जागरूक किया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बाल गृह बालक की क्षमता 50 है, जिसके सापेक्ष मात्र 12 बालक बाल गृह बालक में है। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राजलिंगम के अलावा सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।