लखनऊ, दिनांकः 26 नवम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद आगरा एवं कानपुर नगर हेतु इंस्पेक्शन एवं सर्टीफिकेशन सेन्टर के निर्माण हेतु 05 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष के अन्तर्गत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2019-20 में कोष प्रबंधन समिति की बैठक में इस धनराशि को अनुमोदित किया गया है।
परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू को प्रेषित इस शासनादेश में जनपद कानपुर नगर में इंस्पेक्शन एवं सर्टीफिकेशन सेन्टर निर्माण हेतु 250 लाख रूपये तथा जनपद आगरा में इसी कार्य के लिए 250 लाख रूपये स्वीकृत करने का उल्लेख किया गया है। इंस्पेक्शन एवं सर्टीफिकेशन सेन्टर के निर्माण हेतु पैकफेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रशासकीय विभाग को सौपी गई है।